गीता की गूँज यहाँ वीणा की तान है।
कॉलेज हमारा बुन्देलखण्ड की शान है।
हम हैं महान मेरा गुरुकुल महान है।
विद्या का वरदान, गौरव गान है।।
केशव की कविताई तुलसी का मानस है I
पथरीली धरती का, कण-कण पारस हैII
पानीदार पानी है और पानी में आग है I
जगनिक का आल्हखण्ड ईसुरीकी फाग है II
वीरता की गाथा हरबोलों की कहानी है I
क्रांति की दीपशिखा झाँसी वाली रानी है II
माटी अन्नपूर्णा है पूर्ण जल धारा है I
ओरछा के रामराजा बेतवा की धारा है II
मौनिया की लय है, लोक जीवन में राई है I
झिंझिया दीवारी प्रतिबिंब परछाईं हैII
यही है निशान और यही पहचान है।
कॉलेज हमारा बुन्देलखण्ड की शान है।।
हम हैं महान मेरा गुरुकुल महान है।
विद्या का वरदान, गौरव गान है।।
खोजना नहीं है इतिहास कहीं और है I
यहीं परमानंद और यहीं माहौर हैं II
यहीं हैं आजाद कहीं यहीं तो धुलेकर हैं I
हॉकी के जादूगर ध्यानचंद मेजर हैं II
गूँजती है वाणी यहाँ श्री वेदव्यास की I
कवि वाल्मीकि की कवित्त तुलसीदास की II
यहीं 'साकेत' यहीं, 'भारत भारती' I
'गीता' का गीत गान 'मानस' की आरती II
अपनी धरोहर है यह अप्रतिम है, गर्व है I
हर पल है खुशियों का, प्रतिदिवस पर्व है II
अमिट विरासत है और अमिट निशान है।
कॉलेज हमारा बुन्देलखण्ड की शान है II
हम हैं महान मेरा गुरुकुल महान है।
विद्या का वरदान , गौरव गान है।
https://youtu.be/qwMcuJPWOA8
About Us
The college was established by Shri Rajan babu in 1949 for providing higher education to the students specially who were socially and economically deprived. The college holds the distinction of being the only institution providing higher education Read More...
COLLEGE TIME:
Mon - Sat | 09AM To 05PM