Online Webinar On "Financial Literacy Securities Market Awareness Program " Organized By Dept. Of Commerce And Economics


Start Date:   August 01, 2025

End Date:   August 01, 2025

Time:   10:30

Venue:   Google Meet

About:  

वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए ‘‘वित्तीय साक्षरता एवं प्रतिभूति बाजार जागरूकता कार्यक्रम’’ पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन
आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग, बुन्देलखण्ड कॉलेज, झाँसी, उ0प्र0 एवं उद्यम एक्सपर्ट कन्सलटेंसी एलएलपी, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘वित्तीय साक्षरता एवं प्रतिभूति बाजार जागरूकता कार्यक्रम’’ विषय पर एक दिवसीय वेबिनार (ऑनलाइन) का आयोजन किया गया। वेबिनार की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0 एस0के0 राय के द्वारा की गयी। वेबिनार की मुख्य वक्ता CS पायल गुप्ता (सेबी स्मार्ट ट्रेनर), मोनिका सिंह (प्रशिक्षण समन्वयक) एवं नीशु चौधरी (ट्रेनिंग एग्जीक्यूटिव)-वित्तीय साक्षरता सलाहकार निकाय उद्यम विशेषज्ञ रहीं।
वेबिनार में मुख्यतः शेयर बाजार, वित्तीय नियोजक - दीर्घ एवं लघु अवधि, निवेश एवं प्रकार, म्यूचुअल फण्ड, निवेशक जागरूकता एवं वित्तीय सुरक्षा, ऑनलाइन धोखा-धड़ी और उसके बचाव हेतु सेबी द्वारा सारथी ऐप बनाया गया है और बैंकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वेबिनार के समन्वयक डॉ0 अरूण कुमार, डॉ0 प्रशान्त एवं डॉ0 संतोष रानी रहे। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 


Send your feedback

BKD College About Us

The college was established by Shri Rajan babu in 1949 for providing higher education to the students specially who were socially and economically deprived. The college holds the distinction of being the only institution providing higher education Read More...

Get In Touch


COLLEGE TIME:

Mon - Sat | 09AM To 05PM