A Study Tour To Analysis The Behavioral Pattern Of Disabled Children At Asha School, Jhansi  


Start Date:   August 13, 2025

End Date:   August 13, 2025

Time:   10:00

Venue:   Asha School Jhansi

About:  

एम.ए. मनोविज्ञान विद्यार्थियों का विशेष शिक्षण संस्थान आशा स्कूल में अध्ययन भ्रमण
झांसी, 13 अगस्त 2025। बुंदेलखंड कॉलेज, झांसी के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एम.ए. के विद्यार्थियों को आशा स्कूल, सेंटर फॉर स्पेशल चिल्ड्रेन, झांसी में अध्ययन भ्रमण के लिए ले जाया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य बौद्धिक रूप से अक्षम बच्चों के व्यवहार, दिनचर्या एवं विशेष आवश्यकताओं को समझना तथा उनके लिए अपनाई जाने वाली शिक्षण पद्धतियों और विकासात्मक उपायों का प्रत्यक्ष अवलोकन करना था।
विद्यार्थियों ने इस दौरान विशेष बच्चों के अभिभावकों से संवाद स्थापित किया और उनकी जीवन परिस्थितियों, चुनौतियों एवं आवश्यक सहयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस वार्ता ने विद्यार्थियों को पारिवारिक दृष्टिकोण और घर पर अपनाई जाने वाली सहयोगात्मक रणनीतियों को समझने का अवसर प्रदान किया।
भ्रमण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन सर, कोऑर्डिनेटर नीलम त्रिपाठी, तथा स्पेशल एजुकेटर्स आकांक्षा चतुर्वेदी, दीप्ति, राधा देवी और राम मोहन सर ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्थान की कार्यप्रणाली, विशेष पाठ्यक्रम तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रो. स्मिता जायसवाल, डॉ. पारुल सिंह एवं डॉ श्वेता दीक्षित ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और विशेष बच्चों के साथ कार्य करने में संवेदनशीलता, सहानुभूति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डाला।

Send your feedback

BKD College About Us

The college was established by Shri Rajan babu in 1949 for providing higher education to the students specially who were socially and economically deprived. The college holds the distinction of being the only institution providing higher education Read More...

Get In Touch


COLLEGE TIME:

Mon - Sat | 09AM To 05PM