Start Date: August 29, 2025
End Date: August 29, 2025
Time: 09:00
Venue: BKD College
About:
दिनांक 29 अगस्त 2025 को बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झाँसी में ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस पद्म विभूषण ध्यानचन्द हॉकी के जादूगर के जन्मोत्सव‘‘ के शुभ अवसर पर 29-31 अगस्त तक खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झाँसी में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झाँसी एवं बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झाँसी के शिक्षक व कर्मचारियों के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया गया।